आत्म परिचय

>> शुक्रवार, नवंबर 19, 2010

नमस्ते साथियोँ!ब्लाग जगत मेँ आप सबके आर्शिवाद और सहयोग से यह मेरा पहला कदम है इसलिये परिचय देना आवश्यक है,मेरा नाम प्रभाकर विश्वकर्मा है,रेडियोँ BBC,विविध भारती,रेडियो रुस जापान जर्मनी के कार्यक्रम सुनता हूँ,मीडिया,समाचारपत्र,पत्रिकाओँ,साहित्य मेँ गहरी रुचि है,साहित्य पढ़ना1984मेँ कक्षा 5 से ही अपनी सिँचाई कालोनी न0 2(नानपारा,बहराइच) मेँ अपने बड़ोँ को देख कर शुरु कर दिया था चंपक,नंदन,पराग,सुमनसौरभ,सरिता,कादिम्बनी,धर्मयुग,साप्ताहिक हिन्दुस्तान सब जम कर पढ़े,बाद मेँ स्वामी दयादन्द सरस्वती का 'सत्यार्थ प्रकाश'महर्षि वाल्मिकी की रामायण,कुरआन शरीफ का भी गंभीर अध्धयन किया,मेरे आदर्श स्वामी दयानन्द सरस्वती,नेता जी सुभाष चँद्र बोस,सरदार भगत सिँह,डा0भीमराव अम्बेडकर,अन्ना हजारे,अरुणा राय,अरविन्द केजरीवाल और स्वामी रामदेव जी हैँ,मैँ टेक्नोलाजी के प्रयोग से भारत से भ्रष्टाचार मिटा कर इसे सिँगापुर की तरह भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श देश बनाना चाहना चाहता हूँ,टेक्नोलाजी के प्रयोग से यह शतप्रतिशत सम्भव है,इस ब्लाग के द्वारा मैँ सन 1980 से 2000 के बीच नानपारा(बहराइच) की सिँचाई कालोनी-सरयू नहर कालोनी न0 2 मेँ रहने वाले लोगोँ को भी खोज रहा हूँ,अब वे लग कँहा है,यदि किसी से आप का परिचय हो तो मुझे अवश्य बतायेँ आप सब का आभारी रहूँगा,धन्यवाद!(प्रभाकर,ps50236@gmail.com,09455285351/08896968727

1 Comments, Pls send ur comments?:

बेनामी,  19 नवंबर 2010 को 8:44 pm बजे  

Most welcome to blog world, sir! We all bloger is most welcome to you. Good luck for your life and blog.

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपनी एक टिप्पणी देकर हमारा उत्साह वर्धन करेँ ।

  © Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP