भारत की समस्यायेँ और समाधान!

>> रविवार, जनवरी 02, 2011

भारत की सभी समस्याओँ का समाधान सम्भव है लेकिन इस देश मेँ जिम्मेदार पदोँ पर बैठे नेता और अधिकारी अपने स्वार्थ के चक्कर मेँ कोई भी नया सुधार नहीँ करना चाहते हैँ।(1)अंग्रेजोँ के बनाये सभी कानूनोँ की समीक्षा करके आज की आवश्यकताओँ को पूरा करने वाले भारतीय कानून बनायेँ जायेँ।(2)संविधान की समीक्षा करके आज की आवश्यकता के अनुरुप नया संविधान लिखा जाये(3)एक व्यक्ति को केवल एक ही स्थान से चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाये क्योँ कि दोनोँ जगह से चुनाव जीतने पर तत्काल एक जगह पर दुबारा चुनाव कराने पर सरकारी धन और प्रशासन का समय बर्बाद होता है ।(4)ऐसा कानून बना दिया जाये कि भारत मेँ यदि कोई भी सामग्री किसी भी रुप मेँ यदि हिन्दी के अलावा किसी अन्य भाषा मेँ प्रकाशित होती है तो उसके साथ उतनी ही जगह मेँ उस सामग्री का हिन्दी अनुवाद अवश्य संलग्न करना होगा(5) अंग्रेजोँ के बनाये दो विभागोँ मेँ सबसे अधिक और तत्काल सुधार की आवश्यकता है 1-राजस्व विभाग 2-पुलिस विभाग,इन विभागोँ का पूर्ण आधुनिकीकरण करके अनेक समस्यायोँ और मुकदमोँ का बोझ तत्काल कम किया जा सकता है पर इस पर आने वाले खर्च को कोई भी सरकार वहन नहीँ करना चाहती है(6)पटवारियोँ/लेखपाल को जमीन की नाप,पैमाइश करने के लिये जरीब के स्थान पर आधुनिक इलेक्ट्रानिक उपकरण/गैजेट दिया जाना चाहिये जिससे नाप सही और जल्दी हो सके और भूमि विवाद और मुकदमोँ मेँ कमी लाई जा सके(7)भारत को भूटान की तरह शराब और तम्बाखू मुक्त देश बनाना होगा क्योँकि शराब से जितना राजस्व मिलता है उससे कई गुना धन शराब के कारण होने वाली बिमारियोँ के इलाज और शराब पी कर होने वाले अपराधोँ और दुर्घटनाओँ पर खर्च हो जाता है(8) अश्लील और समाज मेँ गलत संदेश देने वाले विज्ञापन/ऐड पर तुरन्त रोक लगाई जाये(8)सभी विभागोँ मेँ वैज्ञानिक इलेक्ट्रानिक गैजेट्स/उपकरणोँ और टेक्नोलाजी के प्रयोग से भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाये(9)समस्त नौकरियोँ मेँ लिये जाने वाले इन्टरव्यू अधिकतम 10 अंक का हो और लिखित परिक्षा अनिवार्य हो हर इन्टरव्यू की रिकार्डिँग अनिवार्य रुप से सुरक्षित रखी जाये लिखित परीक्षा की बुकलेट और अन्सरशीट की कार्बनकापी अनिवार्य रुप से परिक्षार्थियोँ को दी जाये प्रश्नपत्र का हल अनिवार्य रुप से वेबसाइट पर दिया जाये परिक्षा परिणाम मेँ वेबसाइट पर प्रत्येक परिक्षार्थी द्वारा प्राप्त अंक अवश्य दिखाया जाये। इतने सुधार अनिवार्य करने से भारत की अनेक समस्याओँ का समाधान हो जायेगा।(प्रभाकर विश्वकर्मा मोबाइल नम्बर 08896968727 ईमेल ps50236@gmail.com ब्लाग www.prabhakarvani.blogspot.com

0 Comments, Pls send ur comments?:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपनी एक टिप्पणी देकर हमारा उत्साह वर्धन करेँ ।

  © Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP