ईँटरनेट के महारथियोँ से निवेदन!

>> शनिवार, दिसंबर 11, 2010

संसार के सभी हिन्दी जानने वाले सिनियर्स(अग्रजोँ) से निवेदन है कि मैँ ब्लाग जगत मेँ और इन्टरनेट का नया प्रयोगकर्ता हूँ अपनी अँग्रेजी कमजोर है आज तकनीकी विकास से ऐसे ऐसे उपकरण बन गये हैँ कि चँन्द्रमा की दूरी,हिमालय की ऊँचाई,समुद्र की गहराई नाप ली जा रही है मुझे एक ऐसे हैन्डी पोर्टेबल गैजेट(उपकरण)की खोज है जिससे दो स्थानोँ की अधिकतम 500मीटर और न्यूनतम 20सेमी की आपसी दूरी को लेजर या सोनार या ध्वनि तरंगोँ से ठीक ठीक नापा जा सके और यह दूरी डिजिटल अंकोँ मेँ गैजेट की स्क्रीन पर दिखाई दे यह उपकरण निम्न सर्च (अंग्रेजी,हिन्दी) मेँ करने पर मिलने की सम्भावना है-अल्ट्रासोनिक लेजर प्वाइन्ट दूरी मापक उपकरण, गोल्फ रेन्ज फाइन्डर, डिजिटल दूरी मापक उपकरण, डिजिटल दूरी मापक उपकरण) मेरे पास कम्पयूटर नहीँ है अत: आप सबसे विनम्र निवेदन है कि ऐसे गैजेट(उपकरण) की जानकारी और कँहा से खरीदा जा सकता है यह भी बतायेँ मैँ आप सबका आभारी रहूँगा ।निवेदक-प्रभाकर विश्वकर्मा ps50236@gmail.com मोबाइल नम्बर 09455285351और 08896968727

0 Comments, Pls send ur comments?:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपनी एक टिप्पणी देकर हमारा उत्साह वर्धन करेँ ।

  © Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP